उत्तराखंड में एक नवंबर से खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या बरतनी होगी सावधानी


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। उत्तराखंड कैबिनेट ने प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला ले लिया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पहले चरण में एक नवम्बर से 10 वीं और 12 वीं के सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खोलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और स्कूल परिसर को सेनेटाइज करना होगा। 


गौरतलब है कि स्कूल खोलने के फैसले से पहले सरकार ने अभिभावकों और शिक्षकों से रायशुमारी की थी। अभिभावकों व शिक्षकों ने एकराय होकर बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने पर सहमति दी थी, जिसके बाद सरकार ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोलने का फैसला कर दिया है। 


वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी स्कूल खोलने को लेकर प्रदेशभर में शिक्षकों से बातचीत की थी। उन्होंने शिक्षकों की राय को कैबिनेट में भी रखा था। मंत्री ने अभिभावक व स्कूल संचालकों से की गई बातचीत की रिपोर्ट पर भी अपडेट लिया। अभिभावक छोटी कक्षाओं को खोलने के पक्ष में नहीं हैं। माध्यमिक स्तर पर अभिभावकों का एक बड़ा वर्ग सहमत है।


हालांकि उनका कहना है कि स्कूलों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों और कक्षा 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाई जाएं। नवीं से 12वीं की माध्यमिक कक्षाओं में भी बोर्ड इम्तहान वाली 10वीं व 12वीं को ही शुरू करने पर ज्यादा जोर दिया गया। बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं को लेकर बैठक में भी सहमति बनी। स्कूलों को सेनेटाइजेशन के लिए कुछ समय देते हुए कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।


Source:Agency News


टिप्पणियाँ