उत्तराखंड में कोरोना के 221 नए मामले, नौ और मरीजों की मौत

 



कोरोना महामारी से अब तक प्रदेश में 993 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 54488 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4425 है।



 


देहरादून /  उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये, जबकि राज्य में नौ और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 221 नये मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 60376 हो गयी है। नये मामलों में से सर्वाधिक 89 ममाले देहरादून जिले से हैं, जबकि पौडी गढवाल से 13, नैनीताल से 21 और हरिद्वार से 30 मामले हैं। 


रविवार को नौ और कोविड मरीजों की मौत हो गई महामारी से अब तक प्रदेश में 993 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 54488 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4425 है।


Source:Agency News



टिप्पणियाँ

Popular Post