उत्तराखंड : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सेना के ट्रक का नहीं लगा ब्रेक तो टकराईं दो कार, उड़े परखच्चे


उत्तराखंड के टिहरी जिले में सेना के ट्रक पर ब्रेक न लगने से दो कार उक्त ट्रक से टकरा गईं। हादसे में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि कार सवार एक महिला के सिर पर चोट आई है।


ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा और नरेंद्रनगर के बीच बेमुंडा में सेना के ट्रक से टक्कर लगने से दो कार क्षतिग्रस्त हो गईं।


सेना का ट्रक (संख्या एएलएस 14 डी 195192) ऋषिकेश से चंबा की तरफ आ रहा था। बेमुंडा के समीप ट्रक का ब्रेक न लगने के कारण ऋषिकेश से केदारनाथ जा रही कार (संख्या एचआर 26 बीसी-5158)  में टक्कर लग गई कार में तीन लोग सवार थे। जिन्हें कोई चोट नहीं आई। दूसरी कार (संख्या यूके 9ए-7362) नई टिहरी से ऋषिकेश जा रही थी।कार में पांच लोग सवार थे। कार में सवार एक महिला रमा देवी पत्नी राम अवतार के सिर पर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में भर्ती किया गया है।


Source:Agency news


 


 


 


 


टिप्पणियाँ