विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार



आस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित को रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ फरवरी महीने में बालावाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।




 


देहरादून / आस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित को रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ फरवरी महीने में बालावाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।


बीती नौ फरवरी को गौतम कोठारी निवासी न्यू गढ़वाली कॉलोनी, बालावाला ने तहरीर दी थी। उनका आरोप था कि रोजर क्लिफटन निवासी सी 74 बी-8 राजपुर खुर्द एक्सटेंशन, दिल्ली ने उसकी आस्टेलिया में नौकरी लगवाने की बात कही थी। इसके बदले में उसने दस लाख 45 हजार रुपये लिए। जब कई महीने तक नौकरी नहीं लगी तो उससे रकम वापस करने को कहा गया। पहले तो वह तरह-तरह के बहाने बनाता रहा और बाद में मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर गायब हो गया। इस आधार पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन लग जाने के कारण तलाश रुक गई। अब मुखबिर से सूचना मिली कि रोजर नोएडा में छिपा हुआ है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 



Source:Agency News



टिप्पणियाँ