विधानसभा अध्यक्ष ने किए बद्री-केदारनाथ धाम के दर्शन। श्रद्धालुओं को धाम में प्रधारने का किया आह्वान
नीरज कंडारी/चमोली
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने परिवार संग आज बाबा केदारनाथ एवं भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं स्वस्थ रहने की कामना की।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आज हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां पर तीर्थ पुरोहितों एवं अधिकारियों के द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद हेलीपैड से सीधा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गये, जहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन किए एवं पूजा एवं जलाभिषेक किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।
केदारनाथ धाम में कुछ समय बिताने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की साथ ही विश्व में कोरोना महामारी के संकट को शीघ्र अंत करने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल एवं पुत्र पीयूष अग्रवाल भी मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन करने का केवल उनका उद्देश्य देश से कोरोना महामारी का शीघ्र अंत हो। इसके लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है। अग्रवाल ने कहा कि पुरुषोत्तम मास में बद्री केदार के दर्शन करने से भी मनोकामना पूर्ण होती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना महामारी के बीच सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए चारधाम यात्रा पर जरूर आएं, जिसके लिए उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड में स्वागत भी किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने से अब श्रद्धालु उत्तराखंड में आ रहे हैं, जिससे यहां के लोगों अर्थिकी में सुधार होगा।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ