अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से की अपील, बोले- इस दिवाली भी पटाखों से करें परहेज


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 14 नवंबर को वह अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ किसी स्थान पर शाम 7.39 बजे लक्ष्मी पूजा करेंगे।



 


नयी दिल्ली /  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण महानगर में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से इस दिवाली पटाखों से परहेज की अपील की। वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 14 नवंबर को वह अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ किसी स्थान पर शाम 7.39 बजे लक्ष्मी पूजा करेंगे। 


उन्होंने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि सीधे प्रसारण के जरिये वे अपने-अपने घरों सेइस पूजा में शामिल हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में, दिल्ली दो समस्याओं- कोविड-19 महामारी और बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रयास कर रही है। वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों से पटाखे फोड़ने से बचने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण कोविड-19 की स्थिति बिगड़ रही है। 


 


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ