असंतुलित होकर हैड़ाखान मार्ग में खाई में गिरी पिकप, दो की मौत
हैड़ाखान-सिमलिया बैंड के पास बुधवार की रात पिकप असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। राजस्व पुलिस और मुक्तेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कर मृतकों को खाई से निकाला। पटवारी शिव सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार की रात एक पिकप हैड़ाखान-सिमलिया बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी। गुरुवार की सुबह पिकप के खाई में गिरने की सूचना पर राजस्व और मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची।उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य कर शवों को खाई से बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है।
Sources:AmarUjala
टिप्पणियाँ