बर्फबारी के साथ ही औली में स्कीइंग चैंपियनशिप की तैयारियां भी शुरू



पहाड़ों में हुई जरदस्त बर्फबारी के साथ ही पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम ने औली में होने जा रहे विंटर गेम्स की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पर्यटन विभाग औली में दिसंबर महीने में स्कीइंग चैंपियनशिप करवाने की तैयारी में है।




 


देहरादून / पहाड़ों में हुई जरदस्त बर्फबारी के साथ ही पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम ने औली में होने जा रहे विंटर गेम्स की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पर्यटन विभाग औली में दिसंबर महीने में स्कीइंग चैंपियनशिप करवाने की तैयारी में है। विभाग अच्छी बर्फबारी के इंतजार में है। सोमवार को हुई बर्फबारी के साथ ही पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक को तैयारियां करनी शुरू करने को कहा है।


इस साल कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रभावित रही। ऐसे में पर्यटन विभाग ने विंटर गेम्स पर पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया है। बीते 10 नवंबर को पर्यटन सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर शीतकालीन पर्यटन के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा भी ली थी। सचिव ने औली में स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन के लिए विंटर गेम्स फेडरेशन को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही जीएमवीएन के अधिकारियों को निर्देशित किए कि प्रति वर्ष औली में स्कीइंग प्रशिक्षण पैकेज को अग्रिम रूप से प्रचार प्रसारित किया जाए।



 

जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान ने बताया कि औली में स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए तैयारियां लगा जारी हैं। इसके लिए एजीएम की देखरेख में एक टीम गठित की गई है, जोकि मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करेगी। औली में पानी, रोपवे के कार्यों को करवाया जा रहा है। जल्द ही स्कीइंग प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि इस साल अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है, ऐसे में पर्यटकों की अच्छी संख्या में आमद हो सकती है। इसके लिए पहले ही तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।


 Sources:जेएनएन



टिप्पणियाँ