भाजपा दिल्लीवासियों तक अपनी नीतियों को पहुंचाने के लिए संगठन का करेगी विस्तार


प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और सह-प्रभारी भी मौजूद रहे। इस दौरान बैजयंत पांडा ने कहा कि हमें मिलकर राजधानी में संगठन के विस्तार के लिए काम करना है और सभी लोगों तक अपनी पहुंच बनानी है



 


नयी दिल्ली / भाजपा राजधानी दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में अपनी पहुंच बनाने और लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए संगठन का विस्तार करेगी। इसी विषय को लेकर दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम के साथ विस्तृत चर्चा। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा भी शामिल हुए। कहा जा रहा है कि दशकों से दिल्ली की सियासत से दूर चल रही भाजपा इस बार अपना आधार मजबूत करके अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की सोच के साथ आगे बढ़ेगी। पार्टी का मुख्य लक्ष्य होगा कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे। 




प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई इस बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और सह-प्रभारी भी मौजूद रहे। इस दौरान बैजयंत पांडा ने कहा कि हमें मिलकर राजधानी में संगठन के विस्तार के लिए काम करना है और सभी लोगों तक अपनी पहुंच बनानी है। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण और प्रदूषण जैसी जानलेवा समस्या से लड़ने में विफल रही है। 



28 नए विभागों को होगा गठन


मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ लड़ाई को और गति देने के लिए भाजपा 28 नए विभाग बनाएगी और इन विभागों में पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। इस बीच आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की नाकामियों को उजागर करने का भी काम किया जाएगा।


 


Sources:Agency News


 


 


 



टिप्पणियाँ