भाजपा में मचा सियासी घमासान,पूर्व सीएम विजय बहुगुणा पर टिप्पणी का है मामला
रायपुर विस क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज चल रहे विधायक उमेश शर्मा काऊ अब पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर भाजपा नेत्री की एक कथित टिप्पणी से आहत हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को पत्र लिखकर इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया में विधायक उमेश शर्मा काऊ के लेटरपैड पर लिखा एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा नेत्री और प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य वक्ता इंदुबाला पर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
इस पत्र में विधायक ने लिखा कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया है कि 31 अक्तूबर को हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता इंदुबाला ने अपने संबोधन के दौरान पूर्व सीएम बहुगुणा पर केदारनाथ आपदा से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की। शर्मा ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल के अध्यक्ष सुभाष यादव भी मंच पर थे।
लेकिन, किसी ने भी मुख्य वक्ता को नहीं टोका। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम पर अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जताई। साथ ही इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की मांग की। हालांकि, इंदुबाला इन आरोपों से इनकार कर रहीं हैं। इधर, विधायक काऊ से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उनका फोन नहीं उठ पाया।
हाल ही में कर्मकार बोर्ड की सदस्य बनाई गई हैं इंदुबाला
रायपुर विधायक की ओर से जिस भाजपा नेत्री पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया गया है, उन्हें दो रोज पहले ही सरकार ने कर्मकार बोर्ड के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है। यह वही बोर्ड है, जिससे कुछ समय पहले मंत्री हरक सिंह रावत की छुट्टी हो गई थी। बाद में हरक समर्थक सदस्यों और सचिव दमयंती रावत को भी हटा दिया गया था।
प्रशिक्षण वर्ग की वक्ता इंदुबाला ने किसी भी नेता के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अच्छे तरीके से समझाया। उन पर बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं।
सुभाष यादव, अध्यक्ष वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मंडल
इंदुबाला ने सरकार की उपलब्धियों पर वक्तव्य दिया। उन्होंने कई योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही केदारनाथ में जो काम हुए, उनकी सराहना की। आपत्तिजनक टिप्पणी जैसी कोई बात नहीं है।
सीताराम भट्ट, अध्यक्ष-भाजपा महानगर दून
विधायक उमेश शर्मा काऊ के पत्र के बारे में कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं। मुझे अभी तक उनका पत्र नहीं मिला है। लेकिन, लोगों के फोन आने के बाद मैंने इंदुबाला जी से फोन पर जानकारी ली। उन्होंने पूर्व सीएम पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार किया। अभी मैं हल्द्वानी में हूं। एक या दो दिन में दून लौटने के बाद ही आगे कोई कदम उठा पाऊंगा।
बंशीधर भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
Sources:Hindustan Samachar
टिप्पणियाँ