बिहार में दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर मतदान जारी, 10 राज्यों की 54 सीटों पर भी हो रहे उपचुनाव
जिन जिलों में दूसरे चरण में मतदान किए जा रहे हैं उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगरिया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। जिन जिलों में दूसरे चरण में मतदान किए जा रहे हैं उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगरिया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल है। देहात क्षेत्र में सुबह से ही गांव में मतदाताओं के बीच चुनाव को लेकर उत्सुकता है। वहीं, शहरों में फिलहाल बूथों पर संख्या कम देखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सभी बड़े नेताओं ने बिहार के लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
दस राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। इनमें मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां अपनी सरकार बचाने के लिए भाजपा का कांग्रेस के साथ मुकाबला है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उपचुनावों के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इन प्रबंधों में चुनाव कर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), अधिक मतदान केन्द्र, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, मतदाताओं के लिए मास्क और दस्ताने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड और नगालैंड को छोड़कर, जहां समय अलग है, अन्य राज्यों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। जो मतदाता कोविड-19 से संक्रमित हैं, उन्हें अंतिम घंटों में अलग से मतदान करने की अनुमति दी जायेगी। मतगणना 10 नवम्बर को होगी। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम प्रदेश में किसी भी दल की सरकार बनाने में अहम साबित हो सकते हैं।
टिप्पणियाँ