चुनावी सभा में नीतीश पर फेंके गए पत्थर और प्याज, तेजस्वी बोले- यह अलोकतांत्रिक व्यवहार
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों के कुल 94 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार की शाम छह बजे तक संपन्न हुए मतदान का प्रतिशत अबतक प्राप्त आंकडों के मुताबिक 54.05 रहा।
बिहार के मधुबनी जिले में विधानसभा चुनाव रैली के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्याज और पत्थर फेंका। यह घटना तब हुई जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सुधांशु शेखर के समर्थन में गणगौर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रोजगार के मुद्दे पर बात कर रहे थे। हरलाखी से विपक्षी महागठबंधन की ओर से भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय चुनाव मैदान में हैं। भीड़ से कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री की ओर प्याज फेंके जो मंच से कुछ दूरी पर गिर गए। वहीं, भीड़ में से उछाला गया पत्थर मुख्यमंत्री के सिर के पास से गुजरा। इस घटना पर सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए और उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने घेरे में ले लिया और उन्होंने अपना भाषण रोक दिया। इस दौरान नीतीश ने अपने शांत स्वभाव का परिचय देते हुए कहा कि जो कोई भी उनपर कुछ भी फेंकना चाहता है, उसका स्वागत है।
RJD नेता और 'महागठबंधन' की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि आज चुनावी सभा में किसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर प्याज फेंकी. यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है। लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता।
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताजा हमला किया है। उन्होंने कहा कि PM मोदी के नाम पर एवं महागठबंधन का डर दिखा कर नीतीश कुमार चुनाव जीतना चाहता है। खुद क्या किया, यह किसी को पता नहीं है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले नीतीश कुमार अब कुर्सी बचाने के लिए व्याकुल होकर उनके पीछे-पीछे घूम रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों के कुल 94 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार की शाम छह बजे तक संपन्न हुए मतदान का प्रतिशत अबतक प्राप्त आंकडों के मुताबिक 54.05 रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 सीटों पर मतदान हुआ और अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 54.05 प्रतिशत वोट पड़े हैं। उन्होंने बताया कि विगत 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान यह प्रतिशत 56.17 था। श्रीनिवासन ने बताया कि अभी भी 13 विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत अपडेट होना बाकी है तथा इन आंकड़ों के आ जाने के बाद मतदान प्रतिशत और बढेगा।
महागठबंधन ने दूसरे चरण की 94 सीटों में 65 सीट जीतने का दावा किया। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजनैतिक लाभ लेने के लिए पीएम को भारत माता की जय बोलना पड़ रहा है। कहा कि तेजस्वी यादव के सवालों का भी पीएम ने कोई जवाब नहीं दिया। पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दावा किया है कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बननी तय है। बिहार में इतिहास रचा जाएगा। एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। प्रदेश के लोगों ने तय कर लिया है कि उन्हें सुशासन चाहिए।
Source:Agency news
टिप्पणियाँ