दर्दनाक हादसा-नौकरी की तलाश में निकले थे महिला और युवक रास्ते में लगाया मौत ने गले
उत्तराखंड में रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में सड़क पर गिरी महिला और एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह वार्ड नम्बर तीन ट्रांजिट कैंप निवासी चमन सिंह (19)पुत्र ओमकार और ज्योति भट्टाचार्य (25) पत्नी सोनू नौकरी की तलाश में सिडकुल की कंपनी में गए थे। बजाज कंपनी से कुछ दूरी पर उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली थी।
वे थोड़ी दूर ही गए थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चमन और ज्योति सड़क पर गिर गए और ट्रक उनका रौंदता हुआ आगे निकल गया। हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बचा।
सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ट्रक-कार की भिड़ंत में बैंक कर्मचारी की मौत
हरिद्वार में श्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियाबड़ के पास ट्रक और कार की टक्कर में एसबीआई कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने के चलते बताया जा रहा है।
श्यामपुर थाना प्रभारी दीपक कठैत के मुताबिक बुधवार दोपहर को हरिद्वार-नजीबाबाद राजमार्ग पर रसियाबड़ पुल के पास कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई। कार सवार एसबीआई कर्मचारी सुखबीर सिंह भंडारी निवासी रानीपोखरी देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुखबीर सिंह रानीपोखरी से रानीखेत जा रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस ने बताया कि नजीबाबाद से आ रहे ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ