दिल्ली में मास्क नहीं पहना तो भरना होगा 2000 रूपये का जुर्माना,केजरीवाल का ऐलान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे थे इस वजह से जुर्माना बढ़ाकर 2000 रुपए किया गया है।
नयी दिल्ली / दिल्ली में अब मास्क नहीं पहनना पड़ेगा महंगा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। पहले जुर्माना की राशि 500 रुपए थी। उन्होंने कहा कि अभी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे थे इस वजह से जुर्माना बढ़ाकर 2000 रुपए किया गया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों के 80 फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जा रहे हैं। सभी नॉन-क्रिटिकल प्लान्ड सर्जरी को टालने के लिए कहा गया है। दिल्ली सरकार 663 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है, केंद्र सरकार 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है। कुल मिलाकर दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 1400 से अधिक आईसीयू बेड हो जाएंगे।
AAP
टिप्पणियाँ