दून विवि को नए कुलपति का करना होगा इंतजार


दून विवि के नए कुलपति की नियुक्ति के लिए प्रस्तावित पैनल को राजभवन ने स्वीकार नहीं किया। राजभवन ने कुछ आपत्तियों के साथ पैनल को वापस सरकार को लौटा दिया। सूत्रों के अनुसार  इस पैनल में श्रीनगर, टिहरी परिसर और दिल्ली विवि में तैनात शिक्षाविदों के नाम शामिल हैं।


प्रमुख सचिव आनंदवर्द्धन ने बताया कि राजभवन के निर्देश पर पैनल का परीक्षण किया जा रहा है। दून विवि के कुलपति चयन की प्रक्रिया को लेकर काफी समय से विवाद हो रहा है। राज्य युवा कल्याण परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रविंद्र जुगरान ने इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन देकर आपत्ति भी दर्ज कराई थी।


जुगरान का आरोप है कि सरकार के पैनल में ऐसे लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जो कुलपति पद की पात्रता नहीं रखते। सूत्रों के अनुसार राज्यपाल के निर्देश पर राजभवन ने भी पैनल की जांच की थी। पैनल से संतुष्ट न होने पर राजभवन ने इसे सरकार को लौटाते हुए पुनर्विचार को कहा है।


 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ