गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 26 जख्मी


यूपी के शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद क्षेत्र के उबरिया मंदिर के पास सोमवार तड़के हादसा हो गया। ढाईघाट गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओंं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के कारण करीब 26 श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे मेंं 5 लोगों को मामूली चोट आने पर जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि गम्भीर रूप से घायल करीब 21 श्रद्धालुओं को मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। सभी ददरौल ब्लाक के इकनोरा गांव निवासी हैंं। 


हादसा सुबह करीब 4:00 बजे हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी। तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई, इस कारण सभी खतरे से बाहर बताए गए। घायलों में जमुना, जयपाल, सरोजनी देवी, राजेंद्र, सोनू, रमेश, राजेश्वरी, पूजा देवी, कन्या देवी, गीता देवी, वीरावती, लक्ष्मी देवी आदि शामिल हैं।
 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ