गौसे पाक के झंडे शरीफ में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब
नगर के मुहल्ला खंडसारी स्थित दरगाह हुजूर गौसे पाक का झंडा मुबारक के सालाना उर्स के दौरान मन्नत मांगने को लोगों का आवागमन बना रहा। बच्चों को मन्नती दूल्हा बनाकर झंडा शरीफ पर सलाम कराने लाया गया।
बदायूं / नगर के मुहल्ला खंडसारी स्थित दरगाह हुजूर गौसे पाक का झंडा मुबारक के सालाना उर्स के दौरान मन्नत मांगने को लोगों का आवागमन बना रहा। बच्चों को मन्नती दूल्हा बनाकर झंडा शरीफ पर सलाम कराने लाया गया। कोरोना महामारी के चलते इस साल उर्स का मेला नहीं लगा। दरगाह शरीफ में हाजिरी करने के लिए सिर्फ दो-दो लोगो को प्रवेश दिया। घरों पर गयारवीं शरीफ की फातहा दिलाकर महफिलें सजाई गईं। ----------------------- संसू, सैदपुर (बदायूं) : माहे रबी उल आखिर कि ग्यारह तारीख को कस्बा में अकीदतमंदों ने घरों व मस्जिदों में सादगी के साथ ग्याहरवीं शरीफ मनाई और हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौसे ए आ•ाम की नाम की मह़िफल सजाकर फातिहा कर लंगर तस्कीम किया गया। इससे पहले मनकवत व नातिया कलाम पेश किए गए। सलातो सलाम के बाद दुआ की गई। हाफिज रिजवान खालिदी ने बताया ने बताया माहे रबी उल आखिर का महीना सिय्यदना गौसे आजम अब्दुल कादिर जिलानी रजीयल्लाहु ताआला अन्हु से मनसूब है। इस पूरे माह अकीदतमंद ग्यारहवीं शरीफ के तौर पर मनाते हैं। हमें गरीबों की मदद करना चाहिए। झूठ चोरी से बचना चाहिए। बच्चों को तालीम जरूर दिलाएं। अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। सलातो सलाम के बाद कौम व मुल्क के साथ कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ की गई। ----------------------- अकीदत के साथ मनाई गयारहवीं शरीफ
Souurces:जेएनएन
टिप्पणियाँ