जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर


अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।



 


जम्मू /  जम्मू शहर की बाहरी सीमा पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 5 बजे आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।


आतंकी ट्रप में छिपकर कश्मीर पास जाने की कोशिश कर रहे थे। वाहनों की जांच के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।  फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। राजमार्ग को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है।


 


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ