कारगी चौक पर छुट्टी की जगह सोमवार को खोदाई, राजमार्ग पर भारी जाम



सोमवार सुबह कारगी चौक पर खोदाई के चलते लंबा जाम लग गया। इससे हाईवे से लेकर कारगी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बताया जा रहा है कि पीएनजी पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदाई की जा रही।




 


देहरादून /  हमारी मशीनरी निर्माण कार्यों में जनता की सुविधा का कितना ख्याल रखती है, इस ताजा उदाहरण सोमवार सुबह कारगी चौक पर नजर आया। शुक्रवार व शनिवार को अवकाश होने के बाद भी पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की लाइन बिछाने की याद सोमवार को ही आई। लाइन बिछाने के लिए कारगी चौक पर अचानक से खोदाई कर दी गई और इससे जाम की स्थिति चौतरफा विकट हो गई। हरिद्वार बाईपास रोड के दोनों छोर से लेकर कारगी रोड व बंजारावाला को जाने वाली सड़क जाम से पैक रही।


सोमवार को वैसे भी सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक रहती है। वहीं, लंबे समय बाद स्कूल व कोचिंग संस्थान खुलने के चलते भी भीड़ अधिक रही। इसके बाद भी कारगी चौक जैसे व्यस्ततम स्थल पर सोमवार सुबह ही खोदाई कर दी गई। इसके चलते वाहन बमुश्किल आगे बढ़ पाए। व्यवस्था बनाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम की विकट स्थिति को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है। खंड के सहायक अभियंता सुरेंदर सिंह के मुताबिक जब दो दिन का अवकाश था तो कारगी चौक जैसे महत्वपूर्ण स्थल पर तभी काम पूरा कर दिया जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था गेल के अधिकारियों को आबादी क्षेत्र में रोड कटिंग के कार्यों में जनता की सुविधा का ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं।


Source:जेएनएन



 


टिप्पणियाँ