काशीपुर : आप नेता बाली के घर का गेट तोड़कर घुसी कार, चालक को गार्ड ने मारी गोली
हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और उद्योगपति दीपक बाली के आवास का गेट तोड़कर घर में घुसी कार के चालक को गार्ड ने गोली मार दी। गोली चालक के सिर में लगी है और वह गंभीर है।
घायल की सूचना पर पहुंचे उसके मित्रों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। हालांकि कार और नेता के आवास पर लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ले ली हैं।
जनपद नैनीताल थाना रामनगर छोई निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हेरी 27 पुत्र परमजीत सिंह सोमवार शाम किसी काम से काशीपुर आया था। रात करीब आठ बजे वह रामनगर रोड पर एसआईएमटी के पास अपने एक परिचित से मिलकर घर लौट रहा था। रामनगर रोड पर पहुंचते ही उसकी क्रेटा कार संख्या (यूके 04-2495) अनियंत्रित होकर आप नेता दीपक बाली के आवास का गेट तोड़ते हुए अंदर घुसी और फिर तेजी से बाहर आ गई।
गोली सीधे हैरी के सिर पर लगी
अचानक हुई घटना से गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड हरकत में आया और उसने गाड़ी में बैठे हरप्रीत सिंह पर गोली चला दी। गोली सीधे हैरी के सिर पर लगी और वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।
बताया जाता है कि घायल ने अपने मित्र रामनगर निवासी वीरेंद्र चौधरी उर्फ बॉबी को फोन पर घटना की सूचना दी। इधर बॉबी की सूचना पर ढकिया निवासी सन्नी चीमा और जितेंद्र मौके पर पहुंचे और घायल हरप्रीत को चामुंडा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इसी बीच जानकारी मिलने पर प्रभारी कोतवाल सतीश कापड़ी ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए। आप नेता बाली के आवास पर पुलिस टीम ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चेक की और मौके से क्रेटा कार भी कब्जे में ले ली।
कनाडा में हैं हैरी के पिता और भाई
गोली लगने से घायल हरप्रीत पेशे से किसान है और वह रामनगर में अपनी मां के साथ रहता है। उसके पिता परमजीत व भाई माइकल कनाडा में रहते हैं। घायल हैरी के मित्रों ने उसकी मां को अभी मामले की जानकारी नहीं दी है।
हैरी के सिर में धंसे हैं 18 छर्रे
आप नेता के सुरक्षा गार्ड ने कुछ दूरी से कार चालक पर फायर किया है। इसके चलते गोली से निकले छर्रे हैरी के सिर में फंस गए हैं। सीटी स्कैन में 18 छर्रे दिखाई पड़ रहे हैं।
मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कार कब्जे में ले ली है। मामले की जांच की जा रही है।
- सतीश कापड़ी, एसएसआई
Sources:AmarUjala
टिप्पणियाँ