केजरीवाल ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने की मांगी अनुमति


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए बताया है कि दिल्ली में जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लग सकता है। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव एलजी को भेजा है क्योंकि बिना केंद्र की अनुमति के कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।



 


दिल्ल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को प्रस्ताव भेजा है। सीएम केजरीवाल ने छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए बताया है कि दिल्ली में जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लग सकता है। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव एलजी को भेजा है क्योंकि बिना केंद्र की अनुमति के कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।



 


गौरतलब है कि दिल्ली में बीते दो दिनों से कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। लेकिन खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कल रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में राजधानी में 3797 नए केस सामने आए. इतने ही समय में 99 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई. जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया। दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 12.73 फीसदी है. जबकि रिकवरी दर 90.22 फीसदी हो चुकी है।







ANI

 



@ANI






Since cases are rising in Delhi, we are sending a general proposal to Central Govt, that if required, Delhi Govt can implement shutting down those markets for few days, where norms are not being followed & they are becoming a local #COVID19 hotspot: Delhi CM Arvind Kejriwal


 

Sources:Agency News



टिप्पणियाँ