मथुरा : नंद महल मंदिर में नमाज पर बवाल, 4 पर केस दर्ज, भवन में शुद्धिकरण के लिए हुआ हवन

 



मथुरा के नंदगांव स्थित नंद महल में नमाज अदा करने वाले दो लोगों सहित चार के खिलाफ मंदिर सेवायत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरसाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले के बाद सोमवार मंदिर परिसर में शुद्धिकरण के लिए हवन किया गया।


गौरतलब है कि दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था के चार सदस्य साइकिल पर ब्रज चौरासी कोस की यात्रा पर निकले हैं। गत दिनों इनमें से दो फैजल खान और चांद मोहम्मद ने नंद महल में नमाज अदा की थी। इस मामले में सेवायत ने फैजल खान, चांद मोहम्मद, आलोक रत्न और नीलेश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है कि बगैर अनुमति के उन्होंने नमाज अदा की और इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इनकी मंशा गलत लगती है।


आपको बता दें कि मथुरा में इस तरह का मामला तब सामने आया है, जब यहां पर स्थित कृष्ण जन्मभूमि और उसके पास बनी मस्जिद का मामला अदालत पहुंचा है. बीते दिनों ही यहां पर कुछ संगठनों ने शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की है और मथुरा जिला अदालत में याचिका लगाई है, जिसपर नवंबर में ही सुनवाई होनी है।


 


Source:Hindustan Samachar 


 


टिप्पणियाँ