मथुरा-संदिग्ध हालात में गोवर्धन आश्रम में दो साधुओं की मौत,तीसरे की हालत गंभीर
मथुरा के गोवर्धन में शनिवार की सुबह संदिग्ध हालात में दो साधुओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साधु की हालत गंभीर है। तीनों साधु एक ही आश्रम में रहते थे। सुबह इन्होंने चाय पी थी। चाय में विषाक्त पदार्थ मिला होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गोवर्धन मार्ग स्थित गिरिराज बगीचा के पीछे जंगल में आश्रम तीनों साधु रहते थे। शनिवार सुबह दो साधु आश्रम में मृत मिले, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। मृतकों में साधु गोपाल दास और श्याम सुंदर दास हैं। रामबाबू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ