मौत का सफर करा रहीं देहारदून की सड़कें-गड्ढे ने ली एक की जान,बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे पिता की हुई मौत



सड़क पर बने गड्ढ़े ने एक शख्स की जान ले ली। दरअसल बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की बाइक सड़क पर बने गड्ढे में गिर गई। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।




 


देहरादून /  सड़क पर बने गड्ढ़े ने एक शख्स की जान ले ली। दरअसल, बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की बाइक सड़क पर बने गड्ढे में गिर गई। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे से घर की खुशियां मातम में बदल गई।  


आपको बता दें कि नई बस्ती बलबीर रोड निवासी विनोद कुमार ने रायपुर थाने में सूचना दी कि शुक्रवार शाम सवा सात बजे वह मोटर साइकिल से अपने जीजा संतराम के साथ उनकी बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे। राजीव नगर कंडोली की गली की सड़क पर बने गड्ढे में अचानक बाइक गिर गई, जिससे संतराम को गंभीर चोट आई। घायल हालत में उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सड़क पर बने गड्ढ़े अक्सर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने रहते हैं। आए दिन इन की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, कई घायल हो जाते हैं तो कई अपनी जान गंवा बैठते हैं।  


 


 

Sources: जेएनएन


टिप्पणियाँ