नर्सरी के छात्र की बुरी तरह से पिटाई में स्कूल निदेशक के खिलाफ दर्ज हुआ केस
डालनवाला कोतवाली पुलिस ने छात्र से मारपीट के मामले में आठ महीने के बाद स्कूल के निदेशक पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।
डालनवाला कोतवाली निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि ओल्ड सर्वे रोड निवासी एक व्यक्ति ने एसीजेएम पंचम कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि लिटिल स्टार स्कूल गुरुद्वारा रोड करनपुर में उनका बेटा नर्सरी कक्षा में पढ़ता है।
आरोप लगाया कि 25 फरवरी 2020 को स्कूल के शिक्षक सचित छिब्बर ने छात्र से बुरी तरह से मारपीट की। इससे छात्र के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
घायल छात्र के यूकेजी में पढ़ने वाले बड़े भाई ने उक्त घटना के बारे में परिजनों को बताया, जिस पर उसका उपचार कराया गया। छात्र के पिता ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक सचित से बातचीत की।
आरोप है कि सचित ने उल्टा उन्हें ही धमकाया और बेटे को स्कूल से निकालने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
कोतवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर निदेशक (प्रबंधक और शिक्षक) सचित छिब्बर पर 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ