पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में उत्तराखंड का लाल कश्मीर में शहीद
पाकिस्तान द्वारा गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों और गांवों में की गई गोलाबारी में 16वीं गढ़वाल रायफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए। वह पौड़ी के उडियारी गांव के रहने वाले थे। इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने स्वतंत्र सिंह की शहादत पर शोक जताया है।
सेना के अनुसार, पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टर में उकसावे के बिना पाक सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। अफसरों के अनुसार, दोपहर करीब 1.30 बजे गोलाबारी में 16वीं गढ़वाल रायफल्स के जेसीओ स्वतंत्र सिंह घायल हो गए थे।
इसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अफसरों के मुताबिक, पाक गोलाबारी में घायल स्थानीय नागरिक मोहम्मद राशिद को उपचार के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सूबेदार स्वतंत्र सिंह की शहादत की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के दौरान पौड़ी के ओडयारी गांव निवासी वीर सपूत सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए हैं।
कश्मीर में आतंकी हमले में सेना के दो जवान शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी हिस्से परिम्पुरा में एक वैन में सवार आतंकवादियों ने सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। परिम्पुरा के भीड़-भाड़ वाले खुशीपुरा क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ