पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा, गंगा घाट पर जलेंगे 11 लाख दीये
पीएम के इस दौरे पर सीएम आदित्यनाथ भी साथ होंगे। बता दें कि लॉकडाउन के बाद से पीएम मोदी पहली बार वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का वाराणसी का यह 23 वां दौरा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे और देव दीपावली महोत्सव के लिए तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के राजघाट पर देव दीपावली महोत्सव में हिस्सा लेंगे, इस महोत्सव में गंगा नदी के किनारे 11 लाख दीये जलाए जाएंगे।
कल देव दीपावली के पावन अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के बीच रहने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा और सारनाथ जाने का मौका मिलेगा, साथ ही वाराणसी-प्रयागराज के बीच सड़क चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन करूंगा।
पीएम के इस दौरे पर सीएम आदित्यनाथ भी साथ होंगे। बता दें कि लॉकडाउन के बाद से पीएम मोदी पहली बार वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का वाराणसी का यह 23 वां दौरा होगा।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ