प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वाराणसी, पहली बार काशी की देव दीपावली में शामिल होंगे PM


यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के राजघाट पर देव ​दीपावली महोत्सव में हिस्सा लेंगे, इस महोत्सव में गंगा नदी के किनारे 11 लाख दीये जलाए जाएंगे। पीएम मोदी का यह 23वां वाराणसी दौरा है।



 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। बता दें कि वाराणसी में देव दीपावली महोत्सव के लिए तैयारियां चल रही हैं। इस मौके पर पहला दीपक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से प्रज्ज्वलित होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के हंडिया(प्रयागराज)- राजातालाब(वाराणसी) खंड की 6 लेन चौड़ीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 








ANI UP

 



@ANINewsUP






PM Modi arrives at Varanasi, to dedicate to the nation six-lane widening project of Handia (Prayagraj)-Rajatalab (Varanasi) section of NH19 He'll also attend Dev Deepawali event, undertake site visit of Kashi Vishwanath Temple Corridor Project & visit Sarnath Archaeological Site




यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के राजघाट पर देव ​दीपावली महोत्सव में हिस्सा लेंगे, इस महोत्सव में गंगा नदी के किनारे 11 लाख दीये जलाए जाएंगे। पीएम मोदी का यह 23वां वाराणसी दौरा है।


 


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ