राष्ट्रपति भवन में सिख रेजिमेंट ने ली गोरखा राइफल्स की जगह, राष्ट्रपति कोविंद रहे मौजूद
राष्ट्रपति भवन में तैनात बटालियन का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब यह जिम्मेदारी सिख रेजिमेंट के छठे बटालियन को सौंपी गई है। इस औपचारिक मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली / राष्ट्रपति भवन में तैनात 'आर्मी गार्ड बटालियन' का शनिवार को औपचारिक बदलाव किया गया। आर्मी गार्ड बटालियन के तौर पर साढ़े तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा करने वाले गोरखा राइफल्स बटालियन की जगह सिख रेजिमेंट के बटालियन को दी गई। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद थे।
यहां तैनात फर्स्ट गोरखा राइफल्स के 5वें बटालियन (5th Battalion of the 1st Gorkha Rifles) ने आर्मी गार्ड बटालियन के तौर पर अपना साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था। अब यह जिम्मेदारी सिख रेजिमेंट के छठे बटालियन (6th Battalion of the Sikh Regiment) को सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन में होने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण इवेंट जैसे देश में आने वाले गणमान्य अतिथियों के लिए औपचारिकताओं का निर्वहन, रिपब्लिक डे परेड, स्वतंत्रता दिवस परेड, बीटिंग द रीट्रीट आदि की जिम्मेदारी यहां तैनात आर्मी गार्ड बटालियन की ही होती है।
सिख रेजिमेंट की इतिहास
राष्ट्रपति भवन में तैनात किए गए बटालियन जिस सिख रेजिमेंट के हैं उनका इतिहास 150 साल से अधिक पुरानी है। इसका गठन अंग्रेजो ने वर्ष 1846 में किया था। अब तक इसे दो परमवीर चक्र, 14 महावीर चक्र, पांच कीर्ति चक्र, 67 वीर चक्र और 1596 अन्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
Sources: एजेंसी
टिप्पणियाँ