रुड़की : वेल्डिंग की दुकान में बंद ड्रम काटते समय धमाका, दो गंभीर घायल


शेरपुर गांव स्थित वेल्डिंग की दुकान में बंद ड्रम काटते समय अचानक धमाका हो गया। इसकी चपेट में आकर दुकान मालिक और एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दोनों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि खाली ड्रम में गैस बनने से हादसा हुआ है।



सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव में कान्हापुर निवासी गुफरान की वेल्डिंग की दुकान है। यहां ब्रह्मपुर निवासी अभिषेक भी काम करते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम दोनों दुकान पर काम कर रहे थे। इसी बीच वेल्डिंग मशीन से तेल के खाली पड़े बंद ड्रम को काटने लगे।
ड्रम काटते समय अचानक तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में दोनों आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।


यहां दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों के परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि खाली ड्रम में गैस बनने की वजह से हादसा हुआ है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।


 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ