सारिका प्रधान ने करी एस.पी.क्राईम से मुलाकात


देहरादून / राजधानी के पुरकुल गांव में तिब्बत के शाक्य संप्रदाय के मठ की तरफ से चलाये जा रहे शाक्य ऐकेडमी में विगत दिनों चर्चा में आये नेपाली मूल के बच्चों  को निर्ममता के साथ पीटने और उसके बाद नेपाली मूल के ही शिक्षक के अत्महत्या कर लेने से इस पूरे प्रकरण की गुत्थी अब और उलझती जा रही है जिसने पूरे प्रकरण को संदिग्ध बना दिया है। गौरतलब है कि मठ तिब्बत समुदाय का है बच्चे नेपाली मूल के है और घटना का केन्द्र बिन्दु भारत है जबकि कुछ दिनों से भारत और चीन के रिश्तों में कड़वाहट पूरे मामले को और भी ज्यादा संवेदनशील बना चुकी है। नेपाली बच्चों को निर्ममता से पीटे जाने और कुछ बच्चों के मठ से भाग जाने के बाद नेपाल की आवाम में भी खासा उबाल है। आपको बता दें कि इस घटना से आक्रोशित होकर कई संगठनों ने अपनी आपत्ति जताई थी इसी क्रम में आज अखिल भारतीय गोर्खा मोर्चा की अध्यक्षा सुश्री सारिका प्रधान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक (क्राईम) से मुलाकात करी।सुश्री सारिका प्रधान ने पुलिस अधीक्षक क्राईम से तिब्बत समुदाय के शाक्य एकेडमी में नेपाली मूल के बच्चों को निर्ममता से पीटे जाने पर गहरा दुःख प्रकट किया साथ ही मठ के प्रबंधन पर भी सवाल उठाये उन्होंने कहा कि भारत नेपाल का रिश्ता हमेशा से रोटी और बेटी का रहा है लिहाजा हमारी जांच एजेंसियां इस पूरे प्रकरण की सारे पहलुओं की बारीकी से जांच करें व दोषी पाये जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें जिससे हमारे पड़ोसी देश नेपाल को ये न महसूस हो कि उनके बच्चों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इस प्रतिनिधि मंडल मे हैल्थ क्रास संस्था के संस्थापक विशाल थापा,वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण प्रधान,समाज सेवी अनिल कक्कड,राजशेखर भट्ट,सलीम रजा व लोकोश शर्मा आदि मौजूद थे। 


 


टिप्पणियाँ