सीएम रावत ने डोईवाला चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डोईवाला में आगामी गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन करेंगे। सीएम रावत डोईवाला चीनी मिल में पहुंच गए हैं। शुभारंभ से पहले मिल में पूजा-अर्चना की जा रही है।मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल चीनी मिल के अधिशासी निदेशक और स्थानीय जनप्रतिनिधि किसान भी मौजूद हैं।
डोईवाला / देहरादून / मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीनी मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डोईवाला चीनी मिल का और अधिक आधुनिकीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने गन्ना किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन किया। इससे पहले सीएम रावत ने मिल में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, चीनी मिल के अधिशासी निदेशक और स्थानीय जनप्रतिनिधि किसान भी मौजूद रहे। हवन यज्ञ के बाद मुख्यमंत्री गन्ना तोल कांटे पर गन्ने का तोल करने के बाद विधिवत क्रेन पर गन्ने की पुली डालकर आगामी पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कोविड-19 खतरे को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने की अपील भी की। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी गन्ना पेराई सत्र की बधाई देते हुए डोईवाला चीनी मिल के आधुनिकीकरण की बाद भी कही। इस दौरान गन्ना सचिव चंद्रेश यादव चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत, चीनी मिल के अधिकारी किसान जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Sources :जेएनएन
टिप्पणियाँ