उच्च हिमालय में हल्की बर्फबारी के आसार लेकिन उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा साफ
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और पहाड़ों पर हिमपात हुआ। निचले स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हुई। केदारनाथ के अलावा बदरीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री में भी जमकर बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहेगा। हालांकि उच्च हिमालय में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।
देहरादून / उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और पहाड़ों पर जमकर हिमपात हुआ। निचले स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हुई। केदारनाथ के अलावा बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी जमकर बर्फबारी हुई। मसूरी के पास सुरकंडा, उत्तरकाशी के हर्षिल, देहरादून के चकराता क्षेत्र की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से मौसम साफ रहेगा। हालांकि उच्च हिमालय में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।
रविवार देर शाम पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा। चमोली जिले के प्रसिद्ध शीतकालीन क्रीडा स्थल औली में भी बर्फ की फुहारें पड़ीं। पर्यटकों ने जमकर बर्फ का लुत्फ उठाया। औली में यह सीजन का दूसरा हिमपात है। बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी के बाद प्रशासन ने वाहनों को पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में ही रोक दिया। दूसरी ओर, गोपेश्वर समेत जिले के निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है।
उत्तरकाशी जिले में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के अलावा हर्षिल, मुखवा, धराली, बगोरी, सुक्की, खरसाली, जानकी चट्टी और बीफ गांवों में भी बर्फबारी हुई है। दूसरी ओर देहरादून जिले के जौनसार-बावर की ऊंची चोटियों पर भी मौसम का पहला हिमपात हुआ है। लोखंडी, जाड़ी, कुनैन, कनासर, देववन, बुधेर, मुंडाली की पहाडिय़ां बर्फ से ढक गई हैं।
कुमाऊं के उच्च और उच्च मध्य हिमालयी क्षेत्रों में तो बारिश और बर्फबारी हुई, लेकिन निचले इलाकों में मौसम साफ रहा। पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के पास खलियाटाप में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। नंदा देवी से लेकर ऊं पर्वत तक उच्च हिमालय में भारी हिमपात जारी है।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर, अधि. न्यून.
देहरादून 24.1 12.4
उत्तरकाशी 22.6 09.1
मसूरी 15.2 02.5
टिहरी 15.3 04.2
हरिद्वार 20.1 14.8
जोशीमठ 13.7 06.7
पिथौरागढ़ 20.3 06.8
अल्मोड़ा 23.5 07.0
मुक्तेश्वर 11.9 05.0
नैनीताल 16.4 08.5
यूएसनगर 26.6 11.5
चम्पावत 19.2 05.6
Sources: जेएनएन
टिप्पणियाँ