उपभोक्ता 1912 नंबर पर करें मीटर तेज चलने की शिकायत-श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अध्यक्ष यूपीपीसीएल को निर्देश दिया है कि मीटर तेज चलने की शिकायत पर तुरंत चेक मीटर लगाया जाए। मीटर तेज चलने या जम्प करने संबंधी शिकायतें उपभोक्ता 1912 पर दर्ज कराएं। उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है। उन्होंने कहा कि गांवों के लिए भी ऊर्जा विभाग विशेष अभियान चला रहा है। प्रदेश में लाइन लॉस 15 फीसदी से कम होने वाले फीडरों को निर्बाध बिजली दी जाएगी। ऐसे क्षेत्रों के उपभोक्ता वीआईपी होंगे। यहां न केवल ट्रांसफार्मरों की क्षमता 40 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी। साथ ही जर्जर तारों को भी जल्द बदला जाएगा। प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हों और अपने क्षेत्र को वीआईपी बनाएं। इसके लिए केवल समय पर बिल जमा करना होगा और चोरी रोकने के अभियान में सहयोग करना होगा। हमने सहूलियत के लिए किस्तों में भी बिल जमा करने का अवसर दिया है।
बिजली कनेक्शन काटना कोई विकल्प नहीं है, डिस्कनेक्शन की बजाय अधिकारी बकायेदारों के दरवाजे पर नॉक करें। उपभोक्ता भी सस्ती बिजली के लिए समय से बिल का भुगतान सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कर्मचारियों को तीन महीने तक के बकायेदारों के घर डिस्कनेक्शन करने की बजाए डोर नॉक कर बिल जमा करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 75 फीसदी और शहर में 30 फीसदी उपभोक्ताओं का बिल भुगतान न करना सस्ती व निर्बाध बिजली देने की राह में सबसे बड़ी बाधा है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ