उत्तर प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’अपराधियों की जेब मे,महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या, दहशत में आया शहर
आगरा / सरकार महिलाओं को लेकर जहां एक तरफ लाख दावे कर रही है, वही आए दिन कोई न कोई दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ ही जाती है । आज यानि शनिवार कोएक ऐसी घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने डॉक्टर के घर में घुसकर उसे चाकू घोंप दिया।
आपको बता दें यह घटना थाना कमला नगर इलाके का है। यहां पर एक शख्स ने डॉक्टर की उसके घर में घुसकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद डॉक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान निशा ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना में घायल हुए दोनों बच्चों का इलाज अभी जारी है।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम को एक एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुभम के पास से बैग में लूटा हुआ माल भी बरामद किया है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, इस घटना को टीवी रिचार्ज करने वाले शख्स ने अंजाम दिया है।
Sources:UP patrika
टिप्पणियाँ