उत्तराखंड: जंगलों में आग हुई विकराल, जान बचाने को सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे जानवर


एक ओर उच्च हिमालयी क्षेत्रों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं राज्य के पहाड़ी इलाकों के जंगल धधक रहे हैं। जंगलों में लग रही इस भीषण आग की वजह से जंगली जानवर अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे हैं।चमोली जिले के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधीन नीति घाटी के बंपा के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है।एक ओर आग से जंगल जल रहे हैं तो दूसरी ओर इस आग से जंगली जानवरों पर खतरा मंडराया हुआ है।बंपा के ग्रामीण इन दिनों ठंड के चलते गर्म स्थानों की ओर चले गये हैं। वनों में लगी भीषण आग के चलते जानवरों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।जंगली जानवर जान बचाने के लिये इधर उधर भाग रहे हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नंद बल्लभ शर्मा का कहना है कि टीम मौके पर गई हुई है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ

Popular Post