उत्तराखंड की राज्यपाल मौर्य एम्स ऋषिकेश में भर्ती, कल हुई थी कोरोना संक्रमण की पुष्टि



उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। बीते रोज उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद राज्यपाल आइसोलेट हो गईं थी। उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी थी।




 


ऋषिकेश / उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। बीते रोज उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद राज्यपाल आइसोलेट हो गईं थी। उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी थी। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों से अपील की कि वो भी अपनी जांच करवाएं। 


उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बीते रविवार को कोरोना संक्रमित होने के कारण सोमवार को उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश पहुंची। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि राज्यपाल को प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती किया गया है। यहां वे चिकित्सकों की टीम की निगरानी में रहेंगी। इससे पहले कल उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे एसिम्प्टमैटिक हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। 


उन्होंने आगे लिखा आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं वे सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। आपको बता दें कि राजभवन में राज्यपाल के एक सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद रविवार की सुबह उन्होंने कोविड-19 जांच कराई थी। 



 

युवती समेत दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव


विकासनगर और सहसपुर के अस्पतालों के चिकित्सकों ने पछवादून में 220 व्यक्तियों के रेपिड एंटीजिन और आरटी-पीसीआर टेस्ट किए। सीएचसी सहसपुर में रेपिड एंटीजिन में सुद्धोवाला का एक युवक पॉजिटिव निकला, जिसे कोविड अस्पताल देहरादून भेजा गया, जबकि विकासनगर क्षेत्र के डाकपत्थर में एक युवती संक्रमित पाई गई। उसे चिकित्सकों ने होम आइसोलेट किया है।


 


Sources:जेएनएन


 


 



टिप्पणियाँ