उत्तराखंड : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज,
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य, शहरी विकास, उच्च शिक्षा, औद्योगिक विकास विभाग समेत कई अन्य विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
बैठक सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नर्सिंग भर्ती की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव आ सकता है।
नियमावली में प्राविधिक शिक्षा के माध्यम से भर्ती का प्रावधान किया जाना है। हरिद्वार और ऋषिकेश में रोपवे निर्माण को लेकर शहरी विकास विभाग प्रस्ताव ला सकता है। इसके अलावा वन विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में लाए जा सकते हैं।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ