विकासनगर में बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में 149 व्यक्तियों का चालान
कोतवाली की पुलिस ने बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में 149 व्यक्तियों का चालान कर जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए सख्ती और बढ़ा दी है।
विकासनगर / देहरादून / कोतवाली की पुलिस ने बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में 149 व्यक्तियों का चालान कर जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए सख्ती और बढ़ा दी है।
त्योहारी सीजन के चलते विकासनगर, हरबर्टपुर व डाकपत्थर बाजारों में सामान खरीदने वालों की भीड़ में रोज ही इजाफा हो रहा है, जिसके चलते कई व्यक्ति बिना मास्क के ही बाजार में घूमते दिखाई देते हैं, कई जगह पर शारीरिक दूरी के मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते एसएसआई रामनरेश शर्मा, बाजार चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी, हरबर्टपुर प्रभारी हिमानी चौधरी, डाकपत्थर प्रभारी कुंदन राम, कुल्हाल प्रभारी प्रमोद कुमार ने अपने अपने क्षेत्र में शुक्रवार को एनफील्ड चौक, पुल नंबर एक डाक्टरगंज, बरोटीवाला तिराहा, कोर्ट पुल ढकरानी, डाकपत्थर तिराहा, जलालिया बैरियर, हरबर्टपुर चौक, मटक माजरी तिराहा आदि अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की।
पुलिस ने इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम में 13 वाहनों के चालान काटे और संयोजन शुल्क के रूप में 25 सौ रुपये वसूल किए। इसके अलावा पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते जारी गाइड लाइन का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस ने बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में 149 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 29800 रुपये जुर्माना वसूल किया।
Sources: जेएनएन
टिप्पणियाँ