विएना में हमला करने वाले IS के घर में जर्मन पुलिस ने की छापेमारी


जर्मनी की पुलिस ने विएना में हमला करने वाले आईएस समर्थक से जुड़े लोगों के घरों पर छापे मारे है।ऑस्ट्रिया में अधिकारियों ने हमलावर की पहचान 20वर्षीय कुजतिम फेजुलाई के तौर पर की है। उसके पास ऑस्ट्रिया और उत्तर मेसिडोनिया की नागरिकता है।



 


बर्लिन / जर्मनी की पुलिस ने विएना में इस सप्ताह घातक हमला करने वाले इस्लामिक स्टेट के एक समर्थक से जुड़े चार लोगों के घरों और उनके प्रतिष्ठानों पर छापे मारे हैं। संघीय पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवाद निरोधी इकाई जीएसजी9 के सस्दयों तथा अधिकारियों ने ओस्नाब्रक, कासेल और पिनेबर्ग काउंटी में छापे मारे। पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुई गोलीबारी के मामले में ये लोग फिलहाल संदिग्ध नहीं हैं, लेकिन इस बात के साक्ष्य हैं कि उनके हमलावर से संबंध हैं। इस हमले में चार लोग मारे गए थे और हमलावर भी मारा गया था।ऑस्ट्रिया में अधिकारियों ने हमलावर की पहचान 20वर्षीय कुजतिम फेजुलाई के तौर पर की है। उसके पास ऑस्ट्रिया और उत्तर मेसिडोनिया की नागरिकता है। उसे पहले भी सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का प्रयास करने का दोषी ठहराया गया था। सजा की अवधि पूरी होने से पहले उसे दिसंबर में रिहा कर दिया गया था। इस बात की जांच की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने फेजुलाई पर नजर क्यों नहीं रखी जबकि स्लोवाकिया के अधिकारियों ने यह सूचना दी थी कि उसने जुलाई में एक दुकान से रायफल की गोलियां खरीदने की कोशिश की थी।


 


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ