योगी सरकार का एक्शन जारी- फरार इमरान जई के मकान पर चला बुलडोजर,इमरान जई हैं अतीक के साढ़ू
माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई के मकान को ध्वस्त कर दिया। करीब ढाई हजार वर्ग गज जमीन पर खड़े इस मकान को गिराने के लिए सुबह-सुबह पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंच गया था। पुलिस के मुताबिक इमरान जई हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं। वह फरार चल रहा है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) अतीक और उसके कई गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। अतीक के साढ़ू इमरान जई का मकान प्रयागराज के खुल्दाबाद के चकिया इलाके में बना था। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इसके पहले भी अतीक और गुर्गों की करोड़ों की सम्पत्तियां ध्वस्त की चुकी हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। इमरान जई ने बगैर नक्शा पास कराए यह मकान बनाया था। आरोप है कि इमरान जई बाहुबली अतीक अहमद के सभी काले धंधे और जमीन के कारोबार को संभालता है। वह उसके गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर दर्ज मामलों में कई गंभीर आपराधिक किस्म के हैं। फिलहाल वह फरार चल रहा है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी माफियाओं, अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग एजेंसी काम करें। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी इमरान जई के मकान का प्लॉट एरिया करीब ढाई हजार वर्ग गज है। यह पूरी तरह से अवैध निर्माण था।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ