20 सीटों पर जीती AIMIM, 37 पर भाजपा आगे



बताया जा रहा है कि एआइएमआइएम ने 20 सीटें जीत ली हैं और 22 पर आगे चल रही है। वहीं टीआरएस 64 सीटों पर और भाजपा 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।




 


हैदराबाद /  हाईप्रोफाइल हैदराबाद नगर निगम चुनावों को लेकर सुबह से वोटों की गिनती चल रही है। शुरूआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी, लेकिन अब बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। बीजेपी तीसरे नंबर पर चली गई है और सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस शीर्ष पर आ गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर ओवैसी की एआइएमआइएम पार्टी बढ़त बनाए हुए है।


शुरुआत में किसी ने यह कल्‍पना नहीं की थी कि भाजपा यहां इतना अच्‍छा परफॉर्म कर पाएगी। यहां तक कि एग्जिट पोल में भी टीआरएस को ही बढ़त दिखाई गई थी। लेकिन भाजपा को कहीं न कहीं कोई उम्‍मीद नजर आ रही थी, इसलिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं को प्रचार में उतरा था।भले ही यह चुनाव नगर निगम का हो लेकिन जितने जोश के साथ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार किया है, उसके बाद मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए हाईप्रोफाइल नेताओं को मैदान में उतारा। गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, तेजस्वी सूर्या और देवेंद्र फडणवीस जैसे हाईप्रोफाइल नेताओं ने भी चुनाव प्रचार किया। पार्टी ने इन चुनावों के लिेए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।












ANI

 



@ANI






TRS is winning in most seats. As voting was by paper ballot we have to wait 3-4 hours to get exact numbers. I believe BJP numbers will further decline & heavy support for TRS will surface. We'll have our mayor & do public works uninterrupted: TRS leader K Kavitha on #GHMCElection






 

35 फीसद हुआ था मतदान
इस बार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में मतपत्रों का उपयोग किया गया था। वहीं, कोरोना महामारी के कारण इस बार सिर्फ 35 फीसद ही मतदान हुआ। इन चुनावों में कुल 74 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 38,89,637 पुरुष वोटर और 35,76,941 महिला वोटर शामिल हैं। गौरतलब है कि इस बार चुनाव में, सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), भारतीय जनता पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम पार्टी मैदान में हैं।




    • बताया जा रहा है कि एआइएमआइएम ने 20 सीटें जीत ली हैं और 22 पर आगे चल रही है। वहीं, टीआरएस 64 सीटों पर भाजपा 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

    • टीआरएस नेता के कविता ने कहा है कि टीआरएस ज्यादातर सीटें जीत रही है। क्योंकि यह चुनाव बैलट पेपर से हुआ था इसलिए हमें वोटों की सटीक संख्या के लिए और इंतेजार करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है, भाजपा की वोटों की संख्या में अभी और गिरावट आएगी। सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस ने 60 सीटों पर अपनी बढ़ बना ली है, तो वहीं भाजपा अब 43 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि पहले वह 88 सीटों पर आगे थी।




  • वोटों की गिनती जारी है और इसके साथ ही उलटफेर की स्थिति चल रही है। बताया जा रहा है कि रूझानों में टीआरएस 65 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि एआइएमआइएम 32 सीटों पर लीड कर रही है।

  • अब जो रूझान सामने आ रहे हैं उनमें टीआरएस ने बढ़त बना ली है और भाजपाा दूसरे नंबर पर आ गई है। हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टीआरएस 64 और भाजपा 41 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एआइएमआइएम अभी भी तीसरे नंबर पर ही है और 33 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस तीन सीटों पर लीड कर रही है।

  • हैदराबाद निगम चुनावों को लेकर काउंटिंग जारी है और सभी की निगाहें बस नतीजों पर टिकी हुई हैं। शुरूआत से ही भाजपा बढ़त बनाए हुए है उधर टीआरएस भी कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं ओवैसी की एआइएमआइएम पार्टी तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा पूर्व मेयर और एआइएमआइएम कैंडिडेट मोहम्मद माजिद हुसैन मेहदीपतनम सीट जीत चुके हैं।

  • गिनती के साथ पहले भाजपा धीरे-धीरे आगे बढ़े रही थी लेकिन अब बीजेपी की बढ़त धीमी होती दिख रही है। फिलहाल भाजपा 64 सीटों पर आगे चल रही है वहीं इससे पहले वह 88 सीटों पर आगे चल रही थी। टीआरएस 47 सीटों पर लीड कर रही है जबकि एआइएमआइएम 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

  • भारतीय जनता पार्टी ने इस बार निगम चुनावों में पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार किया है और उसका असर रूझानों में भी साफ नजर आ रहा है। पार्टी लगातार आगे चल रही है, फिलहाल बीजेपी 88 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि टीआरएस 33 और एआइएमआइएम 17 सीटों पर आगे चल रही हैं।

  • रूझानों में भाजपा लगातार जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। पार्टी ने 77 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है और टीआरएस अब 34 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा एआइएमआइएम 17 और कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर लीड कर रही है।

  • शुरूआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, AIMIM ने एक सीट जीत ली है और 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि टीआरएस 27 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है।

  • ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। यह तस्वीर एलबी स्टेडियम के मतगणना केंद्र की है जहां वोटों की गिनती चल रही है।




 





 

ANI

 



  @ANI






T elangana: Counting for Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) elections underway; visuals   from LB Stadium counting centre.



 


Sources:जेएनएन



टिप्पणियाँ