शैलेश मटियानी पुरस्कार-2018 के लिए इन 19 शिक्षकों का हुआ चयन

 


 उत्तराखंड में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 19 शिक्षकों का शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार- 2018 के लिए चयन हुआ है। शासन ने राज्यपाल की मंजूरी के बाद चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इसमें आठ प्राथमिक और 11 माध्यमिक शिक्षक शामिल है। 

शासन ने मंगलवार को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए शिक्षकों के नाम की सूची जारी की। इसके तहत आठ प्राथमिक शिक्षकों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैनोली भरदार(रुद्रप्रयाग) की अंजु लिंगवाल, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय आमपाटा(टिहरी) की मधु नेगी, आवासीय विद्यालय नाभा हाउस ऋषिकेश(देहरादून) की सुशीला बर्त्वाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाउन(पिथौरागढ़) की रुबीना खान, राजकीय जूनियर हाईस्कूल मन्यूड़ा(बागेश्वर) की निर्मला आर्य, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सूर्यगांव(नैनीताल) के संतोष कुमार जोशी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लमगड़ा(अल्मोड़ा) की दीपा आर्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कचनाल गाजी, काशीपुर(ऊधमसिंह नगर) की किरण शर्मा शामिल का चयन हुआ है। 

राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला(उत्तरकाशी) की बनीता पंवार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुजासू पोखरी(चमोली) के गिरीश चंद्र डिमरी, राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के विनोद प्रकाश भट्ट, राजकय इंटर कॉलेज मंजाकोट, चौरास(टिहरी गढ़वाल) के अशोक कुमार बडोनी, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज(देहरादून) के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सैनी, राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौंरी, कोट(पौड़ी) के वीरेंद्र प्रसाद खंकरियाल, राजकीय इंटर कॉलेज धारचूला(पिथौरागढ़) के बहादुर सिंह कुंवर, राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत के सुरेश राम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सल्यूड़ा(नैनीताल) के प्रधानाध्यापक शंभूदयाल साह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्याल्दे(अल्मोड़ा) की गीता रानी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्कागौरी(ऊधमिसंह नगर) के नरेंद्र पाल सिंह।     

Sources:JNN

टिप्पणियाँ