500 गोवंश पलेंगे सवा करोड़ की गोशाला में
गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। ब्लाक क्षेत्र के भदेली गांव में सवा करोड़ रुपये की लागत से गोशाला बनकर तैयार हो गई है। अब सिर्फ बिजली का काम रह गया है। दो दिन में यह काम भी पूरा होने का दावा है। इसमें 500 से ज्यादा गोवंश पशुओं का पालन होगा।
, उसावां / बदायूं /: गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। ब्लाक क्षेत्र के भदेली गांव में सवा करोड़ रुपये की लागत से गोशाला बनकर तैयार हो गई है। अब सिर्फ बिजली का काम रह गया है। दो दिन में यह काम भी पूरा होने का दावा है। इसमें 500 से ज्यादा गोवंश पशुओं का पालन होगा।
क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह के प्रयास से कस्बा के समीपस्थ गांव भदेली में एक करोड़ बीस लाख की लागत से गोशाला का निर्माण पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने स्टीमेट में निर्माण को अंतिम रूप भी दे दिया। अब यहां पर सिर्फ बिजली फिटिग का कार्य रह गया है। वह भी एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। अब चूंकि रबी की फसलों की बुवाई हो चुकी है। मुख्य फसल गेहूं भी खेतों में लहलहाने लगा है, लेकिन किसानों को उसकी रखवाली का डर सता रहा है। यदि यह गोशाला जल्दी हैंडओवर हो जाए तो क्षेत्रीय पास पड़ोस के लगभग दो दर्जन गांवों के किसानों को खासी सहूलियत मिल जाएगी। कार्यदायी संस्था के जेई ब्रजेश कुमार ने बताया कि सभी कार्य पूरा कराया जा चुका है। जिम्मेदारों को इसकी जानकारी भी दे दी है। उम्मीद है कि जल्दी ही गोशाला हैंडओवर हो जाएगी।
Sources:जेएनएन
टिप्पणियाँ