Airtel के सीईओ गोपाल विट्टल ने 5G को लेकर दिया ये बड़ा बयान
एयरटेल ने कहा कि देश में अपनी तरह के 5जी मानक से वैश्विक पारिस्थितिकी से अलग- थलग पड़ने का खतरा है। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने आभासी तरीके से आयोजित भारत मोबाइल कांग्रेस 2020 में कहा, ‘‘कई बार ऐसी बातें होती हैं कि भारत के पास अपना 5जी मानक होना चाहिये।
नयी दिल्ली / दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल का मानना है कि भारत में अपनी तरह का विशिष्ट 5जी मानक तैयार करने का विचार दरअसल इस मामले में देश के लिये जोखिम वाला हो सकता है। यह भारत को वैश्विक पारिस्थितिकी से अलग-थलग कर सकता है। अलग 5जी मानक विकसित करना नवोन्मेष पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने आभासी तरीके से आयोजित भारत मोबाइल कांग्रेस 2020 में कहा, ‘‘कई बार ऐसी बातें होती हैं कि भारत के पास अपना 5जी मानक होना चाहिये। यह अस्तित्वपरक खतरा हो सकता है, जो भारत को वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र से बाहर कर सकता है और नवाचार की गति को धीमा कर सकता है। यदि आप ऐसा करने की अनुमति देते हैं, तो यह अपने नागरिकों को निराश करना होगा।’’ विट्टल से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया। अंबानी ने कहा कि जियो का 5जी नेटवर्क स्वदेश में विकसित नेटवर्क, हार्डवेयर और प्रौद्योगिकीय उपकरणों पर आधारित होगा।
टिप्पणियाँ