अशोक कुमार को उत्तराखण्ड का पुलिस महानिदेशक बनने पर इन्डियन आईडल के प्रधान संपादक ने दी बधाई।

 



देहरादून/ आज  इन्डियन आईडल पत्रिका / बेव न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक अनिल कुमार कक्क्ड़ ने अशोक कुमार को उत्तराखण्ड का नया पुलिस महानिदेशक बनने पर पुलिस मुख्यालय पहुंचकर उन्हें बुके भेंट कर बधाई दी। इन्डियन आईडल के प्रधान संपादक के साथ पत्रिका /पोर्टल के सह-संपादक सलीम रजा़ ने भी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को बुके भेंट कर उन्हें शुभकाूनाऐं दीं,वहीं देवभूमि समाचार के संपादक राजशेखर भट्ट ने भी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को अपनी ओर से शुभकामना देते हुये उन्हें बुके भेंट की। साथ में लोकंश शर्मा, अनिल कुमार,आाशु ने भी अशोक कुमार को उत्तराखण्ड का नया पुलिस महानिदेशक बनने पर बधाई दी।


Sources: Indian idol 


टिप्पणियाँ