भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का हरिद्वार आगमन पर होगा जोरदार स्वागत, मानव शृंखला बनाकर होगी पुष्प वर्षा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार आगमन को लेकर विधायकों के एक दल ने उनके स्थानों का निरीक्षण किया, जहां उनका स्वागत किया जाना है। नेपाली फार्म से शांतिकुंज तक नौ स्थानों पर नड्डा का स्वागत किया जाना है। इससे पहले कार्यक्रम संयोजक, विधायक और भाजपा नेताओं की वीआईपी घाट पर एक बैठक भी हुई।
निरीक्षण करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता और संयोजक विनय रोहिला, विधायकों में स्वामी यतीश्वरानंद, आदेश चौहान, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी और लव शर्मा शामिल रहे। नड्डा का नेपाली फार्म से शांतिकुंज तक मानव श्रृंखला बनाकर स्वागत किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान भाजपा नेताओं ने उन स्थानों को भी चिह्नित किया जहां होर्डिंग्स और बैनर लगाए जाने है। विधायकों को जिन जिन स्थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह स्थान विधायकों ने देखे।
स्वागत कार्यक्रम के संयोजक विनय रोहिला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांट दी गई है। नौ स्थलों पर सभी विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा।
नेपाली फार्म पर विधायक प्रदीप बत्रा, सत्यनारायण मंदिर पर विधायक देशराज कर्णवाल, मिडवे रिजॉर्ट पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रायवाला पेट्रोल पंप पर विधायक सुरेश राठौर, फ्लाईओवर रायवाला पर विधायक संजय गुप्ता, होटल रिजेंटा पर विधायक स्वामी यतिश्वरानंद, देव संस्कृति विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर जय भगवान सैनी, सुबोध राकेश, ऋषिपाल बालियान, सप्त ऋषि चुंगी पर विधायक आदेश चौहान और शांतिकुंज पर स्वागत की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को सौंपी गई है।
विधायकों को जुटानी होगी भीड़
राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को नेपाली फार्म से शांतिकुंज तक मानव श्रृंखला बनाई जानी है। सभी विधायक अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को स्वागत स्थल तक लाएंगे। कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर हाथ में पार्टी का झंडा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर पुष्प वर्षा करते रहेंगे।
पार्षदों को भी सौंपी स्वागत की जिम्मेवारी
हरिद्वार और रुड़की नगर निगम के भाजपा पार्षदों को भी स्वागत की जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रदेश प्रवक्ता व संयोजक विनय रोहिला व जिला महामंत्री विकास तिवारी ने मंगलवार को हरिद्वार और रुड़की में पार्षदों की बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपी।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ