अश्वेत व्यक्ति को गोली मारकर पुलिस अधिकारी ने नहीं दिया प्राथमिक उपचार, हुआ बर्खास्त

 

 

 


कोलंबस (अमेरिका) /  अमेरिका के ओहायो राज्य में अश्वेत व्यक्ति आंद्रे हिल को गोली मारने वाले और कई मिनट तक उसे प्राथमिक उपचार नहीं देने वाले श्वेत पुलिसकर्मी को सेवा से हटा दिया गया है।

कोलंबस के पुलिस अधिकारी एडम क्वॉय के परिधान में लगे कैमरे के फुटेज सामने आने के बाद उसे पद से हटा दिया गया। स्थानीय पुलिस संघ के उपाध्यक्ष ब्रायन स्टील ने बताया कि क्वॉय को सुनवाई के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

 

Sourcs:Agency News

टिप्पणियाँ