बंगाल गवर्नर का ममता सरकार पर हमला, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था खराब
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि ममता बनर्जी को कल (जे पी नड्डा के काफिले पर हमले के संबंध में) दिए गए अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए। जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है।
पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ते बवाल और राज्य की सत्ता पर काबिज ममता सरकार पर उठते सवालों के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राज्यपाल धनखड़ ने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भीतरी, बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले के संदर्भ में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। पश्चिम बंगाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि ममता बनर्जी को कल (जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के संबंध में) दिए गए अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए। जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है। ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए। आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ