विकासनगर में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत; तीन घायल

 

 


विकासनगर / देहरादून / देहरादून के विकासनगर में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। आपको बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ, जब कार दून की तरफ आ रही थी। हादसे के दौरान कार में कुल पांच लोग सवार थे।

विकासनग कोतवाली को शनिवार को सूचना मिली कि स्माइल स्टोर के सामने एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके बाद चीता पुलिस, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल का मौका मुआयना कर पता चला की एक ऑल्टो कार देहरादून की तरफ से आ रही थी, जिसमें कुल पांच लोग सवार थे। गाड़ी इस्माइल स्टोर के पास हरबर्टपुर में सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिससे सभी सवार गंभीर घायल हो गए।

सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से लेहमन अस्पताल भिजवाया गया। यहां विकासनगर के रहने वाले सुरेंद्र रावत और जनक सिंह तोमर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों का लेहमन अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी के परिजनों को अवगत कराया गया और वे अस्पताल पहुंचे। मृतकों का पंचायतनामा किया जा रहा है। 


Sources:JNN

टिप्पणियाँ